
लखनऊ में साइबर ठगों ने एक युवक के पूरे घर को ही हैक कर लिया। जालसाजों ने न केवल उसके मोबाइल फोन बल्कि घर के सभी गैजेट्स को भी अपने नियंत्रण में ले लिया।
घर के सभी डिवाइस हुए हैक
माल एवेन्यू, पुराना किला के रहने वाले विक्रम चोपड़ा का आरोप है कि साइबर अपराधियों ने उनके घर के सभी मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस हैक कर लिए।
हर गतिविधि पर रखी जा रही थी नजर
हैकर्स को घर की हर गतिविधि की पूरी जानकारी थी। इससे विक्रम चोपड़ा और उनके परिवार की प्राइवेसी खतरे में पड़ गई।
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।