LSG ने लखनऊ पुलिस को नहीं किया सुरक्षा के रु.10 करोड़ का भुगतान, प्रति मैच शुल्क 1.25 करोड़ तय है

पुलिस और गृह विभाग पत्राचार में तल्लीन हैं। इस विषय पर JCP लखनऊ पुलिस का कहना है भुगतान जल्दी आ जायेगा.....

IPL 2024: आईपीएल की लखनऊ सुपर ज्वाइंट्स (LSG) ने लखनऊ पुलिस को सुरक्षा का 10 करोड़ का भुगतान ही नहीं किया। यूपी सरकार के गृह विभाग की तरफ से भी बकाए की वसूली के प्रयास नहीं  हुए।

लखनऊ में आईपीएल के 7 मैच हुए हैं। सुरक्षा का दायित्व लखनऊ पुलिस के पास है। प्रति मैच फ्रेंचाइज यानी LSG, पुलिस विभाग को 1.25 करोड़ का शुल्क तय है। यानी सुरक्षा में लगे पुलिस कर्मियों का एक दिन के वेतन के बराबर।

मैच खत्म होते ही ये भुगतान कायदे से लखनऊ पुलिस को मिल जाना चाहिए था। लेकिन अब तक पुलिस खाली हाथ है। LSG मैच हारने के बाद सामान समेट कर निकल गई। पुलिस को एक भी मैच के बिल का पैसा अभी तक नहीं मिला।

पुलिस और गृह विभाग पत्राचार में तल्लीन हैं। इस विषय पर JCP लखनऊ पुलिस का कहना है भुगतान जल्दी आ जायेगा। जबकि देने वाले की तरफ से अभी कोई रिएक्शन नहीं आया।

उधर केएल राहुल के साथ LSG के मलिक संजीव गोयनका द्वारा भरे मैदान में हार के बाद की गई बदसलूकी अलग से चर्चा में है।

Related Articles

Back to top button