
आईपीएल फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जायंट्स ने मंगलवार को अपनी जर्सी लॉन्च कर दी। लखनऊ सुपर जायंट्स टीम ने जो जर्सी लॉन्च की है वह हल्के आसमानी रंग की है। और इस जर्सी को मशहूर डिजाइनर कुणाल रावल ने डिजाइन किया है। वहीं जर्सी के साथ ही सुपर जायंट्स ने अपनी टीम का थीम सॉन्ग भी लॉन्च कर दिया।
इस थीम सॉन्ग को बादशाह ने गाया है जबकि रेमो डिसूजा ने इस थीम सॉन्ग को कोरियोग्राफ किया है। आपको बता दे कि कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) 26 मार्च को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 के शुरुआती मैच में आमने-सामने होंगे।

आईपीएल 2022 26 मार्च से शुरू होगा और टूर्नामेंट का फाइनल 29 मई को खेला जाएगा। जबकि लखनऊ सुपर जायंट्स अपने अभियान की शुरूआत 28 मार्च को गुजरात टाइटंस के खिलाफ करेंगी। बता दे कि लखनऊ सुपर जायंट्स टीम के कप्तान केएल राहुल है जबकि गौतम गंभीर इस टीम के मेंटॉर हैं।