
लखनऊ में IPS अधिकारी की बेटी व LLB ऑनर्स थर्ड ईयर की छात्रा की संदिग्ध परिश्थितियों में हुई मौत अब सवालों के घेरे में आ चुकी है। राम मनोहर लोहिया नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के होस्टल में अनिका रस्तोगी की मौत को लेकर जो भी मुद्दे सामने आए हैं, वो बेहद चौंकाने वाले हैं। जिसके बाद अब आईपीएस अफसर की बेटी की मौत को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं, जिनका जवाब अभी भी ढूंढा जा रहा है।
बेहोशी की हालत में फर्श पर पड़ी थी अनिका
दरअसल, बीते दिन लखनऊ स्थित राम मनोहर लोहिया नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के होस्टल में 19 वर्षीय छात्रा अनिका रस्तोगी का शव बरामद हुआ था। लड़की को बेहोशी की हालत में कमरे में पाया गया था। वो LLB थर्ड ईयर की छात्रा थी। अनिका NIA (नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी) में दिल्ली में IG के पद पर काम कर रहे IPS संतोष रस्तोगी की बेटी थीं। सूत्रों से मिली खबर के अनुसार अनिका रात को अपने कमरे में गई थीं। जिसके बाद काफी देर होने के बाद जब उन्होंने दरवाजा नहीं खोला तो उनके साथियों ने दरवाजा तोड़कर देखा और अनिका को बेहोशी की हालत में फर्श पर गिरा पाया था। ऐसे में उनके साथियों द्वारा उन्हें फौरन प्राइवेट अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने मामले पर दिया बयान
पूरे मामले पर पुलिस ने भी बयान जारी किया है जिसके मुताबिक, अनिका हॉस्टल के फर्स्ट फ्लोर पर कमरा नंबर 124 में रूममेट ओइशी के साथ रह रही थी। बीते शनिवार को लाइब्रेरी में ऑनलाइन क्लाइंट काउंसिलिंग क्लास चल रही थी। अनिका दिनभर यहीं रही। फिर वहां से निकलने के बाद वह सीधा गेस्ट हाउस में डिनर करने पहुंची और फिर रात करीब 9.30 बजे हॉस्टल में अपने रूम में चली गई। जिसके बाद रात करीब 10 बजे जब उसकी रूममेट वहां पहुंची, तो अनिका ने दरवाजा नहीं खोला। मामले का संज्ञान पाते ही वार्डन भी मौके पर पहुंच गईं। जिसके बाद धक्का देकर जब दरवाजा खोला गया, तो अनिका फर्श पर बेहोश पड़ी थी।
कार्डियक अरेस्ट के चलते हुई मौत
वहीं, डॉक्टरों का कहना है कि उनकी मौत कार्डियक अरेस्ट से हुई है। मगर सहीं मायने में मौत के कारणों का अभी भी सही से पुष्टि नहीं हो पाई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मौत पर उठ रहे सवाल
अब यहां सवाल ये है कि आखिर अनिका की तबीयत इस कदर अचानक कैसे बिगड़ी की उसे अस्पताल तक ले जाने का मौका नहीं मिला। हालांकि, अनिका को कार्डियक बीमारी की हिस्ट्री बताई जा रही है। मगर सवाल ये भी है कि अगर उसको ऐसी कोई समस्या थी तो क्या वो कोई मेडिसिन ले रही थी। खैर अनिका के मामले में क्या कुछ हुआ था ये तो पोस्टमार्टम और बिसरा रिपोर्ट के बाद ही पता चल पाएगा।









