
Desk: समाजवादी पार्टी ( Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व सीएम अखिलेश यादव(Akhilesh Yadav) के एक बयान नें राजनीतिक हलचल पैदा कर दी है. इसके बाद भाजपा ( BJP ) और सपा में वार सा छिड़ गया है. ट्विटर के साथ साथ अब प्रदेश में पोस्टर वार भी शुरु हो गया है. वरिष्ट सपा नेता आईपी सिंह ( IP Singh )ने एक ऐसी होर्डिंग लगवा दी जिसनें अटकलों को बढ़ावा दे दिया है.
लखनऊ
— भारत समाचार (@bstvlive) September 10, 2022
➡सपा नेता आईपी सिंह ने लगवाई होर्डिंग
➡होर्डिंग पर लिखा,यूपी+बिहार गई मोदी की सरकार
➡होर्डिंग पर अखिलेश यादव और नीतीश कुमार की तस्वीर
➡सरकार को घेरने के लिए आईपी सिंह ने लगवाई होर्डिंग
➡समाजवादी पार्टी कार्यालय के पास लगाई गई होर्डिंग।#Lucknow pic.twitter.com/19BWyLiif6
होर्डिंग पर उन्होंने लिखवाया कि पी+बिहार गई मोदी की सरकार. साथ ही होर्डिंग पर अखिलेश यादव और नीतीश कुमार(Nitish Kumar) की तस्वीर भी लगाई गई है. कहा जा रहा है कि सरकार को घेरने के लिए आईपी सिंह ने ये होर्डिंग लगवाई है. ये होर्डिंग समाजवादी पार्टी कार्यालय के पास लगाई गई है.
यूपी + बिहार = गयी मोदी सरकार#Mission2024 pic.twitter.com/oT4EGIaIjH
— I.P. Singh (@IPSinghSp) September 10, 2022
गौर हो कि प्रदेश की राजनीतिक गलियां पहले से अखिलेश के उस बयान से गर्म हैं जिसमें उन्होंने डिप्टी सीएम केशव मौर्य ( Keshav Maurya) को 100 विधायक लाकर मुख्यमंत्री बनने का ऑफर दिया. इस बयान के बाद से भाजपा और सपा आमने सामने है. अखिलेश यादव और केशव मौर्य के बीच ट्विटर वार देखने को मिल रहा है. इसी के साथ भाजपा के नेता अखिलेश यादव पर हमलावर दिख रहे है. आपको बता दें कि देर रात आईपी सिंह नें ये पोस्टर लगवाया है जिसने एक अलग हलचल पैदा कर दी है.