Lucknow: यूपी BJP में होगा बड़ा बदलाव, 1 से 4 नवंबर तक सक्रिय सदस्यता अभियान का होगा सत्यापन

विधानसभा की नौ सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया 18 अक्टूबर से शुरू हुई है. 25 अक्टूबर तक नामांकन दाखिल किए जाएंगे....

Lucknow: भाजपा ने महाराष्ट्र और झारखंड के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है और अब यूपी का इंतजार भी खत्म होता दिखाई दे रहा है. माना जा रहा है उत्तर प्रदेश में नौ सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशियों की सूची आज मंगलवार को जारी कर सकती है. भाजपा की प्रदेश कोर कमेटी द्वारा उपचुनाव के लिए संभावित प्रत्याशियों की सूची पर केंद्रीय नेतृत्व के साथ मंथन की प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है.

एक्शन मोड में भाजपा

वही उपचुनाव को लेकर भाजपा पूरे एक्शन मोड में हैं. यूपी BJP में 3 महीने में बूथ से लेकर प्रदेश तक के संगठन में बदलाव किया जाएगा. 25 अक्टूबर तक सभी जिला चुनाव अधिकारियों की घोषणा होगी. 27 अक्टूबर तक संगठनात्मक चुनाव को लेकर प्रदेश स्तरीय कार्यशालाएं और 5 नवंबर तक जिला स्तरीय कार्यशालाएं होगी.

30 अक्टूबर तक होगा सदस्यता अभियान

वही बता दें कि महेंद्रनाथ पांडे के नेतृत्व में 7 सदस्यीय चुनाव समिति घोषित हो चुकी है. साथ ही यूपी में सदस्यता अभियान की अवधि को 30 अक्टूबर तक बढ़ा दी गई हैं. 1 से 4 नवंबर तक सक्रिय सदस्यता अभियान का सत्यापन होगा.

नामांकन की प्रक्रिया 18 अक्टूबर से शुरू

दरअसल बता दें, विधानसभा की नौ सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया 18 अक्टूबर से शुरू हुई है. 25 अक्टूबर तक नामांकन दाखिल किए जाएंगे और उपचुनाव 13 नवंबर को होगा.

Related Articles

Back to top button