लखनऊ: आज बसपा सुप्रीमों मायावती की प्रेस कॉन्फ्रेंस, राहुल गांधी के आरोपों का देंगी जवाब…

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा सुप्रीमों मायावती आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगी। बीते शनिवार को राहुल गांधी बसपा सुप्रीमों मायावती पर कई गंभीर आरोप लगाएं थे। जिसके बाद कयास लगाए जा रहे है, कि मायावती राहुल गांधी द्वारा लगाए गए आरोपो का जवाब दें सकती है।

बता दें, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शानिवार को एक बड़ा खुलासा करते हुए बताया की उनकी पार्टी मायावती की बहुजन समाज पार्टी के साथ गठबंधन कर 2022 उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव लड़ना चाहती थी। और उन्होंने मायावती को सीएम पद का ऑफर भी दिया था।

लेकिन बसपा प्रमुख मायावती ने उन्हें जवाब तक नहीं दिया। राहुल ने कहा कि मायावती ने बातचीत भी करना जरूरी नहीं समझा। और उन्होंने इस बार चुनाव लड़ा ही नहीं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मायावती को ईडी, सीबीआई से डर लगता है। जिस कारण वह अब चुनाव लड़ना नहीं चाहती हैं।

उन्होंने आगे कहा कि मायावती दलितों के लिए नहीं लड़ रहीं दलितों की आवाज नहीं उठा रहीं है। बता दे कि राहुल गांधी एक पुस्तक विमोचन के कार्यक्रम में पहुंचे थे जहां उन्होंने ये बाते कही। वही बात करे बसपा की तो उन्हें इस बार यूपी चुनाव में 10 फीसदी कम वोट मिले थे।

Related Articles

Back to top button