
Lucknow Traffic Diversion: 19वीं रमजान के अवसर पर 30 मार्च को जुलूस ‘‘रौजा-ए-काजमैन’’ निकाला जाएगा। जिसके चलते शनिवार को प्रातः 03.00 बजे से समाप्ति तक यातायात डायवर्जन व्यवस्था लागू रहेगी। ऐसे में यदि घर से बाहर निकल रहे हैं तो ट्रैफिक डायवर्जन की लिस्ट अच्छे से देख लें, नहीं तो जाम में फंस सकते हैं और चालानी कार्रवाई भी हो सकती है।
ट्रैफिक डायवर्जन
1.कटरा (कल्लू) तिराहा सेे कोई भी वाहन को रोजा-ए-काजमैन की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि ये वाहन बड़े तालाब राजाजीपुरम् होकर अपने गन्तब्य को जा सकेंगे।
2.लाल माधव तिराहा (हैदरगंज) से कोई भी वाहन को नक्खास तिराहे पर नहीं जा सकेगा। यह वाहन ऐशबाग या बुलाकी अड्डा होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे।
3.टुड़ियागंज तिराहे से कोई भी वाहन को मंसूरनगर, गिरधारी इन्टरकालेज थाना सआदतगंज की ओर नहीं जा सकेगा। यह वाहन थाना बाजार खाला, हैदरगंज तिराहा होकर अपने गन्तब्य को जा सकेंगे।
4.मंसूर नगर तिराहे से कोई भी वाहन को रोजा-ए-काजमैन की ओर नहीं जा सकेगा। यह वाहन नौबस्ता की ओर होकर अपने गन्तब्य को जा सकेंगे।
5.सहादतगंज/रोजा ए काजमैन तिराहे से किसी भी प्रकार का वाहन रोजा ए काजमैन इमामबाड़ा/मंसूर नगर की ओर नहीं आ सकेगा। यह वाहन चौपटिया होकर अपने गन्तब्य को जा सकेगे।
6.अकबरी गेट (मेफेयर) तिराहा से किसी भी प्रकार का वाहन नक्खास तिराहे व मेडिकल क्रास (कमला नेहरू) की ओर नहीं जा सकेंगे। यह वाहन एक मिनारा, चौक थाना चौराहा या कश्मीरी मोहल्ला होकर अपने गंतव्य को सकेंगे।
7.कमला नेहरू क्रासिंग (मेडिकल क्रास) से किसी भी प्रकार का वाहन नक्खास तिराहे की ओर नहीं जा सकेगा। यह वाहन कोनेश्वर/मेडिकल कालेज चौराहा की ओर होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे।
8.रकाबगंज पुल चौराहा से किसी भी प्रकार का वाहन नक्खास तिराहे की ओर नहीं जा सकेगा। यह वाहन नाका चौराहा/मेडिकल कालेज चौराहा की ओर होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे।









