
Lucknow Traffic Diversion: लखनऊ में रहते हैं तो आप के लिए महत्वपूर्ण खबर हो सकती है। आर्मी डे परेड के अवसर पर 11 जनवरी से 15 जनवरी तक थाना कैण्ट/गोमतीनगर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन जाना प्रस्तावित है। कार्यक्रमों को दृष्टिगत रखते हुए आवश्यकतानुसार तिथि वार/कार्यक्रमानुसार डायवर्जन व्यवस्था लागू रहेगी। ऐसे में आप कहीं निकलने का प्लान बना रहे हैं तो सावधान हो जाएं। नहीं तो जाम में फंस सकते हैं। आप पर चालानी कार्रवाई भी हो सकती है। शौर्य संध्या कार्यक्रम के दौरान आवश्यकतानुसार डायवर्जन व्यवस्था समय 15.00 बजे से 17.00 बजे तक लागू रहेगा।
डायवर्सन व्यवस्था
तेलीबाग बाजार की तरफ से सुभानीखेड़ा चौराहा होकर लालकुर्ती तिराहा, करियप्पा चौराहा, लालबत्ती चौराहा की तरफ सामान्य यातायात नही जा सकेगा। यह यातायात सुभानीखेड़ा चौराहा से बांये गन्ना अनुसंधान संस्थान तिराहा/एसीपी कैण्ट कार्यालय, बंगलाबाजार चौराहा जेल हाउस चौराहा, कुॅवर जगदीश चौराहा होते हुये अपने गन्तव्य को जा सकेगे।
लालबत्ती चौराहा की तरफ से अब्दुल हमीद चौराहा होकर नेहरू चौराहा, करियप्पा चौराहा, तेलीबाग चौराहा की तरफ सामान्य यातायात नही जा सकेगा। बल्कि यह यातायात लालबत्ती चौराहा से बांये कटाई पुल, अर्जुनगंज बाजार अथवा लालबत्ती चौराहा से दाहिने सिसेण्डी तिराहा, रॉयल होटल (बापू भवन) चौराहा होते हुये अपने गंतव्य को जा सकेगे।
कुॅवर जगदीश चौराहा की तरफ से सूर्या खेल परिसर, छप्पन चौराहा, करियप्पा चौराहा की तरफ सामान्य यातायात नही जा सकेगा। यह यातायात लोको चौराहा अथवा जेल हाउस चौराहा अथवा फतेह अली चौराहा होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेगे।
करियप्पा चौराहा की तरफ से छप्पन चौराहा, सूर्या खेल परिसर की तरफ सामान्य यातायात नही जा सकेगा। यह यातायात लालकुर्ती तिराहा, सुभानीखेड़ा चौराहा अथवा नेहरू चौराहा, अब्दुल हमीद चौराहा होते हुये अपने गन्तव्य को जा सकेगे।
वाल्मीकि चौक चौराहा की तरफ से अटल रोड तिराहा की तरफ सामान्य यातायात नहीं जा सकेगा। यह यातायात सदर ओवरब्रिज या नेहरू चौराहा होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेगे।
करियप्पा चौराहा से कुॅवर जगदीश चौराहा के मध्य समस्त प्रकार का यातायात प्रतिबन्धित रहेगा। आवश्यकतानुसार जेल हाउस चौराहा से कुॅवर जगदीश चौराहा की तरफ यातायात प्रतिबन्धित किया जायेगा।
आर्मी डे परेड कार्यक्रम के दौरान डायवर्सन 11 जनवरी को सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक
तोपखाना बाजार से रेसकोर्स रोड की तरफ सामान्य यातायात नहीं जा सकेगा।
नीलिमा की तरफ से 11 जीआरसी गेट की तरफ सामान्य यातायात नही जा सकेगा। यह यातायात नीलमथा गेट से स्विमिंग पूल के पीछे तिराहे से एएमसी हाउस गेट होकर अपने गंतव्य को जा सकेगे।
11 जीआरसी गेट की तरफ आने वाली सामान्य यातायात स्विमिंग पूल के पीछे तिराहे से होकर नीलमथा अथवा एएमसी हाउस गेट होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे तथा स्विमिंग पूल के पीछे तिराहे से 11 जीआरसी गेट की तरफ यातायात प्रतिबन्धित रहेगा।
BAND SYMPHONY कार्यक्रम के दौरान डायवर्सन 14 जनवरी को शाम 6 बजे से 9 बजे तक
अम्बेडकर उद्यान चौराहा से अम्बेडकर पार्क/1090 चौराहा की तरफ सामान्य यातायात नहीं जा सकेगा। यह यातायात अम्बेडकर उद्यान चौराहा से बांये सहारा स्टेट अथवा अम्बेडकर उद्यान चौराहा से दाहिने डिगडिगा चौराहा होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेगे।
1090 चौराहा से अम्बेडकर पार्क/अम्बेडकर उद्यान चौराहा की तरफ सामान्य यातायात नहीं जा सकेगा। यह यातायात समतामूलक चौराहा, डिगडिगा चौराहा होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेगे।
ताज अण्डरपास से अम्बेडकर पार्क/अम्बेडकर उद्यान चौराहा की तरफ सामान्य यातायात नहीं जा सकेगा। यह यातायात ताज होटल के सामने से, समतामूलक चौराहा, डिगडिगा चौराहा होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेगे।
WREATH LAYING कार्यक्रम के दौरान डायवर्जन
लालबत्ती चौराहा से अब्दुल हमीद चौराहा की तरफ से सामान्य यातायात नहीं जा सकेगा। यह यातायात लालबत्ती चौराहा से बांये कटाई पुल, अर्जुनगंज बाजार अथवा लाल बत्ती चौराहा से दाहिने सिसेंडी तिराहा, रॉयल होटल (बापू भवन) चौराहा होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेगे।
करियप्पा चौराहा से नेहरू चौराहा, अब्दुल हमीद चौराहा की तरफ सामान्य यातायात नही जा सकेगा, बल्कि यह यातायात करियप्पा चौराहा से बांये अटल रोड तिराहा, वाल्मीकि चौक चौराहा से अब्दुल हमीद चौराहा अथवा छप्पन चौराहा, कुंवर जगदीश चौराहा होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेगे।
कार्यक्रम के दौरान (समय 09.45 बजे से 10.15 बजे तक) अब्दुल हमीद चौराहा से करियप्पा चौराहा तक एवं अटल रोड तिराहा से अब्दुल हमीद चौराहा के मध्य समस्त प्रकार के यातायात पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा।
VETERANS DAY कार्यक्रम के दौरान डायवर्जन व्यवस्था
लालबत्ती चौराहा से अब्दुल हमीद चौराहा की तरफ से सामान्य यातायात नहीं जा सकेगा। यह यातायात लालबत्ती चौराहा से बांये कटाई पुल, अर्जुनगंज बाजार अथवा लालबत्ती चौराहा से दाहिने सिसेंडी तिराहा, रॉयल होटल (बापू भवन) चौराहा होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेगे।
करियप्पा चौराहा से नेहरू चौराहा, अब्दुल हमीद चौराहा की तरफ सामान्य यातायात नही जा सकेगा, बल्कि यह यातायात करियप्पा चौराहा से बांये अटल रोड तिराहा, वाल्मीकि चौक चौराहा से अब्दुल हमीद चौराहा अथवा छप्पन चौराहा, कुंवर जगदीश चौराहा होते हुए अपने गन्तव्य को जा सकेगे।
कार्यक्रम के दौरान (समय 09.30 बजे से 11.15 बजे तक) अब्दुल हमीद चौराहा से करियप्पा चौराहा तक एवं अटल रोड तिराहा से अब्दुल हमीद चौराहा के मध्य समस्त प्रकार के यातायात पूर्ण रूप से प्रतिबंन्धित रहेगा।








