
Lucknow Traffic Diversion: लखनऊ के खुर्रमनगर फ्लाईओवर एनएच-24ए पर चार लेन एलीवेटेड रोड का निर्माण कार्य प्रगति पर है। जिसमें ग्रेड रोड पर रिटेनिंग वॉल, सर्विस लेन और ईपीसी मोड़ पर जंक्शनों का सुधार कार्य किये जाने हैं। इसको देखते हुए 28 मार्च तक आवश्यकतानुसार यातायात डायवर्जन व्यवस्था लागू रहेगा। ऐसे में यदि आप इधर जाने का प्लान बना रहे हैं तो सावधान हो जाएं, नहीं तो जाम में फंस सकते हैं। चालानी कार्रवाई भी हो सकता है।
ट्रैफिक डायवर्जन
1. टेढ़ीपुलिया चौराहा से जगरानी/खुर्रमनगर चौराहा की तरफ जानें वाला समस्त प्रकार का यातायात प्रतिबंधित रहेगा। यह यातायात टेढ़ी पुलिया चौराहा से कुर्सी रोड होते हुये मामा चौराहा से चर्च रोड होते हुये विकासनगर तिराहा से खुर्रमनगर अथवा रहीमनगर चौराहा होकर अपनें गंतव्य को जा सकेगा।
2. खुर्रमनगर चौराहा से से जगरानी/टेढ़ी पुलिया चौराहा की तरफ जानें वाला समस्त प्रकार का यातायात प्रतिबंधित रहेगा। यह यातायात खुर्रमनगर चौराहा से बांये विकासनगर से दाहिनें चर्च रोड होते हुये मामा चौराहा होकर अपनें गंतव्य को जा सकेगा।









