
Lucknow Traffic Diversion: लखनऊ लोक निर्माण विभाग द्वारा लखनऊ-कानपुर मार्ग से हरदोई मार्ग एवं हरदोई मार्ग से सीतापुर मार्ग (रिंग रोड) के किमी-01 में स्थित मानकनगर रेलवे उपरिगामी सेतु के मरम्मत कार्य प्रगति पर है। इसके चलते 15 से 31 मार्च तक यातायात परिवर्तित रहेगा। ऐसे में यदि आप इस तरफ जाने का प्लान बना रहे हैं, तो सावधान हो जाएं, नहीं तो जाम में फंस सकते हैं और चालानी कार्रवाई हो सकती है।
यातायात परिवर्तन
1. निर्माण कार्य के दौरान तिकोनिया से बारा बिरवा की तरफ आने वाले सभी प्रकार के वाहन उपरिगामी पुल के मध्य लेन का प्रयोग कर के बाराबिरवा (अवध चौराहा) की ओर जायेगें।
2. अवध चौराहा से तिकोनिया जानें वाला सामान्य यातायात सामान्य रूप से अपने गंतव्य को जा सकेगा।
3. निर्माण कार्य के दौरान एक लेन से वाहनों के आवागमन से यातायात दबाव रहने की संभावना है अतः जनसामान्य से अनुरोध है कि अति आवश्यक न होने पर उक्त मार्ग का प्रयोग करने से बचें अथवा वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें।








