Lucknow Traffic Diversion: लखनऊ में 1 मार्च को यहां रहेगा यातायात डायवर्जन, देखें लिस्ट

डीएसओ चौराहे से लेकर सिसेंडी चौराहे के बीच का रास्ता सामान्य आवागमन के लिए प्रतिबंधित रहेगा इसके बजाय हजरतगंज अटल चौराहे से बापू चौराहे होते हुए गंतव्य को जा सकेंगे।

Lucknow Traffic Diversion: लखनऊ में आज  यानी एक मार्च, 2023 को विधानसभा में आयोजित समस्त जनपदों के प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों के चुनाव संबंधी मीटिंग के दृष्टिगत सुबह 9:00 बजे से मीटिंग समाप्ति तक यातायात परिवर्तित रहेगा। अत: आज आप इस तरफ जाने का प्लान बना रहे हैं, तो सावधान हो जाएं। नहीं तो जाम में फंस सकते है और चालानी कार्रवाई हो सकती है। इस लिए घर से निकलने से पूर्व पूरी लिस्ट अच्छे से देख लें।

यातायात डायवर्जन

1- डीएसओ चौराहे से लेकर सिसेंडी चौराहे के बीच का रास्ता सामान्य आवागमन के लिए प्रतिबंधित रहेगा इसके बजाय हजरतगंज अटल चौराहे से बापू चौराहे होते हुए गंतव्य को जा सकेंगे।

2- बापू चौराहे से सिसेंडी एनएक्सी होते हुए लाल बत्ती चौराहे तक जा सकेंगे यह रास्ता वन वे रहेगा अर्थात लाल बत्ती से एनएक्सी की तरफ अंदर नहीं आ सकेंगे केवल एनएक्सी से लाल बत्ती की तरफ जा सकेंगे।

Related Articles

Back to top button