
Lucknow Traffic Diversion: लखनऊ में 24 मार्च को रात्रि में होलिका दहन एवं 25 मार्च को को रंग खेला जाएगा तथा विभिन्न स्थानों से निकाले जाने वाले जुलूस निकाले जाएंगे। इसके चलते यातायात के सुगम संचालन हेतु 24 मार्च को शाम छह बजे से समाप्ति एवं दिनांक 25 मार्च को को प्रातः 9 बजे से समाप्ति तक ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा।
ट्रैफिक डायवर्जन
- कैसरबाग अशोक लाट चौराहे से सामान्य यातायात नजीराबाद चौराहे की ओर नहीं जा सकेगा। यह यातायात लाटूश रोड या कैसरबाग बस अड्डा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा।
- छतरी वाला चौराहा (सकरी सेंटर) से सामान्य यातायात नजीराबाद चौराहे की ओर नहीं जा सकेगा। यह यातायात पोस्ट ऑफिस अमीनाबाद या श्री राम रोड होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा।
- गुइन रोड चौराहे से सामान्य यातायात नजीराबाद चौराहे की ओर नहीं जा सकेगा। यह यातायात पोस्ट ऑफिस अमीनाबाद या कैसरबाग बस अड्डा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा।
- ख्याली गंज तिराहा से सामान्य यातायात नजीराबाद चौराहे की ओर नहीं जा सकेगा। यह यातायात कैसरबाग बस अड्डा गुइन रोड, पोस्ट ऑफिस अमीनाबाद या कैसरबाग अशोक लाट चौराहा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा।
- श्री राम रोड तिराहा कोनेश्वर चौराहे से सामान्य यातायात चौक चौराहे की ओर नहीं जा सकेगा। यह यातायात घंटाघर रूमी गेट चौकी चौराहा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा।
- चौक चौराहे से सामान्य यातायात कोनेश्वर चौराहे की ओर नहीं जा सकेगा। यह यातायात रूमी गेट चौराहा घण्टाघर होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा।









