Lucknow Traffic Diversion: लखनऊ में 8 मार्च को यहां रहेगा यातायात डायवर्जन, देखें लिस्ट

नदवा बंधा तिराहे से मनकामेश्वर मंदिर की ओर यातायात नहीं जा सकेगा बल्कि यह यातायात आईटी चौराहा अथवा सुभाष चौराहा होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा।

Lucknow Traffic Diversion: लखनऊ समेत पूरे देश में 08 मार्च को महाशिवरात्रि का पावन पर्व मनाया जायेगा। इस अवसर पर शिव मन्दिरों में श्रद्धालुओं/भक्तों की अधिक भीड़ होती है। जिसको देखते हुए 07 मार्च को रात्रि साढ़े 11 बजे से 08 मार्च को भगवान भोलेनाथ के पूजापाठ और आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की समाप्ति तक यातायात डायवर्ट रहेगा।

यातायात डायवर्जन

1.डालीगंज इक्का तांगा स्टैण्ड चौराहा से सामान्य यातायात मनकामेश्वर मंदिर बन्धा रोड़ होते हुए हनुमान सेतु मंदिर तिराहे की ओर नही जा सकेगा, बल्कि यह यातायात आईटी चौराहा या डालीगंज पुल होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा।

2.मनकामेश्वर मंदिर ढाल तिराहे से किसी प्रकार का यातायात मनकामेश्वर मंदिर की ओर नहीं जा सकेगा।

3.नदवा बंधा तिराहे से मनकामेश्वर मंदिर की ओर यातायात नहीं जा सकेगा बल्कि यह यातायात आई0टी0 चौराहा अथवा सुभाष चौराहा होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा।

4.बुद्धेश्वर चौराहा की तरफ से बुद्धेश्वर मंदिर की ओर समस्त प्रकार के वाहन प्रतिबन्धित रहेगा। बल्कि यह यातायात बुद्धेश्वर ओवरब्रिज के ऊपर से होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा।

5.पाल तिराहा की तरफ से बुद्धेश्वर चौराहा की ओर समस्त प्रकार के वाहन प्रतिबन्धित रहेगा।

6.आगरा एक्सप्रेस वे की तरफ से सीतापुर रोड की ओर जाने वाले समस्त प्रकार के वाहन मोहान मोड़ से तिकोनिया तिराहा से बुद्धेश्वर ओवरब्रिज के ऊपर से होते हुये अपने गन्तव्य को जा सकेगा।

7.दुबग्गा तिराहा की तरफ से तिकोनिया तिराहा/बारा बिरवा चौराहा की ओर जाने वाले समस्त प्रकार के वाहन बुद्धेश्वर ओवरब्रिज के ऊपर से होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेगा।

8.बारा बिरवा चौराहा/मानकनगर की तरफ से सीतापुर रोड/दुबग्गा की ओर जाने वाले समस्त प्रकार के वाहन बुद्धेश्वर ओवरब्रिज के ऊपर से होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेगा।

Related Articles

Back to top button