
Lucknow Traffic Diversion: राहुल गांधी के भारत जोड़ो न्याय यात्रा मंगलवार को जनपद रायबरेली से चलकर रायबरेली-लखनऊ बॉर्डर में प्रवेश कर मोहनलालगंज, पी0जी0आई0, उतरेठिया अण्डरपास चौराहा, तेलीबाग चौराहा से बांये बांग्ला बाजार चौराहा, जेल रोड चौराहा, कुंवर जगदीश चौराहा, लोको चौराहा, के0के0सी0 पेट्रोल पम्प तिराहा, नत्था तिराहा, नाका चौराहा, बांसमंडी चौराहा, कैसरबाग अशोक लाट चौराहा, सुभाष चौराहा, सी0डी0आर0आई0 तिराहा, डालीगंज पुल चौराहा, शाहमीना तिराहा, मेडिकल कालेज चौराहा, चौक चौराहा, घंटाघर चौराहा कार्यक्रम स्थल तक एवं घंटाघर से कोनेश्वर चौराहा, बालागंज चौराहा, सफेद मस्जिद चौराहा, दुबग्गा तिराहा, बुद्धेश्वर ओवरब्रिज, तिकुनिया तिराहा, पुराना पारा थाना तिराहा, बारा बिरवा चौराहा, पीकेडली तिराहा, कृष्णा नगर तिराहा, नीलम फार्मेसी तिराहा, पुरानी चुंगी तिराहा, ट्रांसपोर्ट नगर मोड, शहीद पथ (कानपुर रोड) तिराहा, अमौसी वीआईपी तिराहा, नादरगंज तिराहा, स्कूटर इंण्डिया चौराहा, जुनाबगंज तिराहा, कटी बगिया तिराहा कार्यक्रम स्थल तक प्रस्तावित हैै। इस कार्यक्रम के दृष्टिगत यातायात परिवर्तित रहेगा।
यातायात डायवर्जन
1.पक्कापुल चौराहा से इमामबाडा की तरफ से आने वाला सामान्य यातायात घंटाघर की तरफ नही जा सकेगा बल्कि यह यातायात रुमीगेट पुलिस चौकी चौराहे से बांये चौक चौराहा अथवा बांये कुडियाघाट मोड होते हुए अपने गन्तव्य को जा सकेगा।
2.कोनेश्वर मंदिर चौराहे से घंटाघर की तरफ सामान्य यातायात नहीं जा सकेगा। बल्कि यह यातायात चौक चौराहा होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेगा।
3.कुडियाघाट की तरफ से वाला सामान्य यातायात घण्टाघर की तरफ नही जा सकेगा। बल्कि यह यातायात रूमी गेट, नीबू पार्क, चौक चौराहा होते हुए अपने गन्तव्य को जा सकेगा।
4.छोटा इमामबाडा की तरफ से आने वाला सामान्य यातायात घण्टाघर की तरफ नही जा सकेगा। बल्कि यह यातायात तहसीनगंज चौराहा, कोनेश्वर तिराहा, चौक चौराहा होते हुए अपने गन्तव्य को जा सकेगा।









