Lucknow Traffic Diversion: सावधान! 16 जून से यहां रहेगा ट्रैफिक डावर्जन, इस मार्ग पर जाने से बचें

चिरैयाझील तिराहा/बैकुण्ठ धाम/ डालीबाग की तरफ से पीएनटी बालू अड्डा चौराहा की तरफ से 1090 चौराहा की तरफ जाने वाला यातायात...

Lucknow Traffic Diversion: लखनऊ के 1090 चौराहे से पीएनटी बालू अड्डा चौराहा के मध्य बांयी तरफ के मार्ग का मरम्मत कार्य पूर्ण हो गया है। जिसके उपरान्त दाहिनी तरफ मार्ग का मरम्मत कार्य 16 जून से कराया जाना प्रस्तावित है। उक्त कार्य कराये जाने के दौरान के यातायात डायवर्जन प्लान एवं यातायात व्यवस्था निम्नानुसार रहेगीः-

डायवर्जन प्लान

1.चिरैयाझील तिराहा/बैकुण्ठ धाम/ डालीबाग की तरफ से पीएनटी बालू अड्डा चौराहा की तरफ से 1090 चौराहा की तरफ जाने वाला यातायात सड़क के दूसरी तरफ/विपरीत साइड से होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा।

2.गोल्फ क्लब चौराहा/समतामूलक चौराहा/सामाजिक प्रतीक स्थल से आने वाला यातायात 1090 चौराहा की तरफ से पीएनटी बालू अड्डा की तरफ नही जा सकेगा, बल्कि यह यातायात 1090 चौराहा से समतामूलक चौराहा से गोमती बैराज होते हुये अपने गन्तव्य को जा सकेगा।

Related Articles

Back to top button