Lucknow Traffic Diversion: 28 जून तक लखनऊ में यहां रहेगा रूट डायवर्जन, भूलकर भी न जाएं यहां

बालागंज चौराहे से सामान्य यातायात कैंपवेल रोड, राजाजीपुरम की ओर नहीं जा सकेगा। यह यातायात बालागंज चौराहे होते हुए ठाकुरगंज चौराहे से दाहिने..

Lucknow Traffic Diversion: लखनऊ में बालागंज से कैंपबेल रोड पर जलकल विभाग द्वारा सीवर लाइन कार्य चल रहा है। जिसके चलते 27 जून से 28 जून तक यातायात डायवर्ट रहेगा। ऐसे में यदि आप इस तरफ जाने का प्लान बना रहे हैं, तो सावधान हो जाएं। नहीं तो जाम में फंस सकते हैं और चालानी कार्रवाई हो सकती है। 

यातायात डायवर्जन

1. राजाजीपुरम एवं बौली चौकी से सामान्य यातायात बालागंज चौराहे की ओर नहीं जा सकेगा बल्कि यह यातायात यासीनगंज चौराहे से बांये मरी माता मंदिर होते हुए अपने गंतव्य की ओर जा सकेगा तथा बड़े/भारी वाहन पाल तिराहा/पत्थरकटा तिराहा से बुद्धेश्वर होते हुए अपनें गंतव्य की ओर जा सकेंगे।

2. बालागंज चौराहे से सामान्य यातायात कैंपवेल रोड, राजाजीपुरम की ओर नहीं जा सकेगा। यह यातायात बालागंज चौराहे होते हुए ठाकुरगंज चौराहे से दाहिने होते हुए अपने गंतव्य की ओर जा सकेगा।

Related Articles

Back to top button