
Lucknow Traffic Diversion: खुर्रमनगर फ्लाईओवर एनएच-24ए पर चार लेन एलीवेटेड रोड का निर्माण कार्य प्रगति पर है। जिसमें ग्रेड रोड पर रिटेनिंग वॉल, सर्विस लेन और ईपीसी मोड़ पर जंक्शनों का सुधार कार्य किया जाना है। जिसके चलते 05 से 15 मार्च तक यातायात डायवर्जन रहेगा।
यातायात डायवर्जन
1.इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहा, कुर्सी रोड से टेढ़ी पुलिया की तरफ जानें वाला समस्त प्रकार का यातायात खुर्रमनगर की ओर जानें वाला सामान्य यातायात टेढ़ीपुलिया चौराहा की ओर सीधे ना जाकर मामा चौराहा से बांये मुड़कर विकासनगर मोड़ से दाहिने, रहीमनगर चौराहा होते हुए अपनें गंतव्य को जा सकेगा।
2. मुंशी पुलिया/सेक्टर-25 चौराहा से टेढ़ीपुलिया चौराहा की ओर जानें वाला सामान्य यातायात सीधे टेढ़ीपुलिया चौराहा की ओर ना जाकर कल्याण अपार्टमेण्ट से बांये मुड़कर सर्वोदय नगर बंधा रोड होते हुए रहीमनगर से अपनें गंतव्य को जा सकेगा।
3. विकासनगर मोड़ से पिकनिक स्पॉट के मध्य यातायात का आवागमन सुचारू रूप से चलता रहेगा।
4. समता मूलक चौराहा व सर्वोदयनगर से टेढ़ी पुलिया की ओर जानें वाला सामान्य यातायात कल्याण अपार्टमेण्ट होते हुए टेढ़ीपुलिया चौराहा की ओर नहीं जा सकेंगी यह यातायात रहीमनगर चौराहा से दाहिनें विकासनगर मोड़ तिराहा से बांये मुड़कर मामा चौराहा होते हुए अपनें गंतव्य को जा सकेगा।
5. इन्दिरानहर की तरफ से टेढ़ी पुलिया की ओर जानें वाली समस्त प्रकार की रोडवेज/सिटी बसें न्यू हाईकोर्ट मोड़ से बांये मुड़कर इन्दिरागांधी प्रतिष्ठान से दांये पिकप भवन के सामनें से होते हुए डिगडिगा चौराहा, समतामूलक, 1090 चौराहा, बंदरियाबाग चौराहा, हजरतगंज चौराहा, सुभाष चौराहा, आईटी चौराहा होते हुए अपनें गंतव्य को जा सकेगा।
6. इन्जीनियरिंग कॉलेज चौराहा, कुर्सी रोड से टेढ़ी पुलिया चौराहा की ओर जानें वाली समस्त रोडवेज/सिटी बसें खुर्रमनगर चौराहा की तरफ से होकर नहीं जा सकेेंगी यह बसें मामा चौराहा से दाहिनें मुड़कर आईटी चौराहा से सुभाष चौराहा से हजरतगंज चौराहा, बंदरियाबाग चौराहा होते हुए अपनें गंतव्य को जा सकेगा।









