
यूपी की राजधानी लखनऊ में पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। दरअसल, बीते 8 दिसंबर को अलीगंज में तिरुपति ज्वेलर्स के यहां दिन दहाड़े हुई लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करके जांच शुरू कर दिया था। इसी मामले में पुलिस ने दो शातिर आरपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
लखनऊ के अलीगंज में स्थित ज्वेलरी की दुकान में बीते दिनों कुछ अज्ञात लुटेरों ने गोलियां बरसाते हुए लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था। बदमाश यहां से लगभग आधा किलो सोना और नकदी लूटकर फरार हो गए थे। इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आरोपियों का पता लगाने में जुटी हुई थी। अब पुलिस ने दोनों शातिरों को गिरफ्तार कर लिया है और उनके पास से लगभग 25% माल बरामद भी कर लिया है।
लखनऊ में 8 दिसंबर को अलीगंज में तिरुपति ज्वेलर्स के यहां दिन दहाड़े हुई लूट की वारदात का कमिश्नरेट ने खुलासा कर सीसीटीवी के आधार पर 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही घटना में इस्तेमाल किए गए हथियार और लूट का लगभग 25% माल भी बरामद किया गया है, जिसकी जानकारी जॉइंट सीपी (क्राइम) नीलाब्जा चौधरी के द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिये दी गई। हालाकि अभी भी पुलिस की गिरफ्त से 2 अन्य आरोपी दूर हैं जिनकी तलाश जारी है।