
Lucknow University Campus Placement: लखनऊ विश्वविद्यालय के अभियांत्रिकी एवं तकनीकी संकाय के प्लेसमेंट सेल द्वारा आयोजित प्लेसमेंट ड्राइव में 8 छात्र-छात्राओं का कैंपस प्लेसमेंट विप्रो कंपनी में हुआ। जिसमें बीबीए के छह छात्रों और बी. कॉम के दो छात्र शामिल है।
प्लेसमेंट इंचार्ज डॉ. हिमांशु पाण्डेय ने बताया कि विप्रो कंपनी के द्वितीय चरण के कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव मे बीबीए के 6 छात्रों (सिद्धार्थ सिंह, यश सिंह, दिव्यांश त्रिपाठी, दृष्टि मल, प्रथम तलरेजा एवं दिव्या शर्मा) तथा बी.कॉम के 2 छात्रों (ख़ुशी मंध्यान एवं स्नेहा विश्वकर्मा) का चयन 3.08 लाख प्रतिवर्ष के पैकेज पर हुआ। द्वितीय चरण के कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव के बाद विप्रो मे विश्वविद्यालय के कुल चयनित छात्रों की संख्या 15 हो गयी है|
डॉ हिमांशु पाण्डेय ने बताया कि लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्रों के लिए विप्रो कंपनी मे जॉब के लिए, तीसरे चरण की फिजिकल कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन 18 एवं 19 मार्च 2024 को लखनऊ विश्वविद्यालय के अभियांत्रिकी एवं तकनीकी संकाय मे किया जायेगा|
चयनित छात्रों को विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय एवं संकाय के डीन प्रो. ए. के. सिंह ने बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य हेतु आशीर्वाद दिया।









