
Lucknow University के अभियांत्रिकी एवं तकनीकी संकाय के 26 छात्र-छात्राओं का कैंपस प्लेसमेंट जेबीएम ग्रुप में हुआ है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय एवं अभियांत्रिकी संकाय के डीन प्रोफेसर ए. के. सिंह ने सभी चयनित छात्रों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
प्लेसमेंट सेल इंचार्ज डॉ. हिमांशु पाण्डेय ने बताया कि संकाय के प्लेसमेंट सेल एवं आईसीजे द्वारा आयोजित प्लेसमेंट ड्राइव में जेबीएम ग्रुप कंपनी ने बी.टेक इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के 8 छात्रों (श्वेता तिवारी, नंदिनी जायसवाल, विशाल पांडेय, हर्ष मिश्रा, प्रभा मिश्रा, विनय वर्मा, कबीर कांत पाल, स्नेहा गुप्ता) एवं बी.टेक मैकेनिकल इंजीनियरिंग के 18 छात्रों (प्रशांत राणा, आदर्श सिंह, अभिनव श्रीवास्तव, रजत मौर्य, अनन्या शुक्ला, अनिल कुमार, सूरज राठौर, रोहित द्विवेदी, विवेक, अभिषेक यादव, ऋषि तिवारी, अभिजीत सिंह, प्रिंस जायसवाल, आयुष चौधरी, दीपेन्द्र प्रताप सिंह, दिपाली सिंह, हर्षित सिंह, कपिल देव यादव) का चयन किया है। कंपनी ने छात्रों को छः माह की ऑन जॉब ट्रेनिंग के दौरान 20 हजार प्रति माह एवं छः माह बाद परफॉरमेंस के आधार पर ग्रेजुएट इंजीनियर ट्रेनी के पद पर 3 लाख प्रति वर्ष का पैकेज ऑफर किया है।
बता दें कि इससे पहले लखनऊ विश्वविद्या लय के अभियंत्रिकी संकाय के बी.टेक ईसीई के छात्र कार्तिक गुप्ता का जर्मन बेस्ड आई टी कंपनी क्वाड्रंट में 26 लाख प्रति वर्ष के पैकेज पर प्लेसमेंट हुआ था। यह सत्र 2023-2024 का सर्वाधिक पैकेज का प्लेसमेंट रहा है। इससे पहले सत्र 2022-2023 का अधिकतम पैकेज 23.61 लाख रुपये प्रतिवर्ष रहा था।









