Lucknow University की छात्रा का माइक्रोसॉफ्ट में कैंपस प्लेसमेंट, सैलरी 1.25 लाख पर मंथ

छात्रा की इस सफलता पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय एवं संकाय के डीन प्रो. ए. के. सिंह ने बधाई दी।

Lucknow University के अभियांत्रिकी एवं तकनीकी संकाय के कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग की तृतीय वर्ष की छात्रा मारिया खान को माइक्रोसॉफ्ट कंपनी में 1.25 लाख रुपये प्रति माह के पैकेज पर इंटर्नशिप का ऑफर मिला है। छात्रा की इस सफलता पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय एवं संकाय के डीन प्रो. ए. के. सिंह ने बधाई दी।

कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय ने कहा, “मारिया खान की यह उपलब्धि हमारे विश्वविद्यालय के लिए गर्व का क्षण है। उनकी कड़ी मेहनत, समर्पण और प्रतिभा ने उन्हें इस मुकाम तक पहुँचाया है। हम आशा करते हैं कि उनकी इस सफलता से अन्य छात्रों को भी प्रेरणा मिलेगी।”

प्लेसमेंट इंचार्ज डॉ. हिमांशु पाण्डेय ने बताया कि मारिया खान का माइक्रोसॉफ्ट कंपनी द्वारा आयोजित असेसमेंट टेस्ट, टेक्निकल इंटरव्यू और मैनेजरियल इंटरव्यू को पास करने पर सॉफ्टवेयर इंजीनियर इंटर्न पद पर चयन हुआ है। इंटर्नशिप के दौरान 1.25 लाख रुपये प्रति माह के साथ ही कंपनी, रिलोकेशन बेनिफिट्स पॉलिसी के तहत 1 लाख रुपये अतिरिक्त भी प्रदान करेगी।

Related Articles

Back to top button