
लखनऊ. उत्तर प्रदेश के चर्चित आईएएस विद्या भूषण का इस्तीफा सरकार ने मंजूर कर लिया है। यूपी सरकार ने आईएएस विद्या भूषण के इस्तीफे को लेकर केंद्र सरकार को पत्र भेज दिया है। बता दें, IAS विद्या भूषण पहले से निलंबित चल रहे हैं। विदेश जाने के मामले में निलंबन हुआ था।
यूपी सरकार ने IAS विद्या भूषण का इस्तीफा स्वीकार्य किया है। वर्ष 2008 बैच के IAS विद्या भूषण मूलत: बिहार के रहने वाले हैं। वह अमेठी, प्रतापगढ़, इटावा के DM रह चुके हैं। IPS अलंकृता सिंह IAS विद्या भूषण की पत्नी हैं। बिना अनुमति विदेश जाने के मामले में निलंबित चल रहे थे।
IAS विद्या भूषण ने इस्तीफे में स्वास्थ्य का हवाला देते हुए कहा है कि अब वह सेवा कर पाने की स्थिति में नहीं हैं, इसलिए तत्काल प्रभाव से इसे स्वीकार किया जाए। यूपी सरकार ने आईएएस विद्या भूषण के इस्तीफे को लेकर केंद्र सरकार को पत्र भेज दिया है। इस संबंध में वहां से आदेश जारी किया जाएगा।