लखनऊ के ट्रांसपोर्ट नगर में बड़ी बिल्डिंग के गिरने से बहुत दर्दनाक हादसा हुआ. बिल्डिंग के जमीदोज होने से कई लोगों की जान जोखिम में आ गई.पिछले 13 घंटे बीत जाने के बाद भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.
बता दें कि मलबे में दबने से अबतक 8 लोगों की मौत हुई है.28 घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. NDRF और SDRF की 2 टीमें रेस्क्यू में लगी है. पुलिस और दमकल विभाग भी रेस्क्यू में लगा हुआ है.
जानकारी देते चले कि ट्रांसपोर्ट नगर में बिल्डिंग गिरने के मामले में मोहनलालगंज से सांसद RK चौधरी लोकबंधु अस्पताल पहुंचे थे. सांसद RK चौधरी ने कहा था कि यह हादसा लापरवाही के कारण हुआ है.‘लखनऊ के सभी जर्जर इमारत के विरुद्ध कार्रवाई होनी चाहिए’.
इस मामले में अधिकारियों ने जानकारी देने हुए बताया कि बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर पर एक मोटर वर्कशॉप और गोदाम था. पहली मंजिल पर एक मेडिकल गोदाम और दूसरी मंजिल पर एक कटलरी गोदाम था.
वहीं पुलिस ने कहा कि इस बिल्डिंग का निर्माण करीब चार साल पहले किया गया था और घटना के समय भी कुछ निर्माण कार्य चल रहा था. शनिवार शाम भारी बारिश के बाद करीब 4:45 बजे जब यह घटना घटी तो ज्यादातर पीड़ित ग्राउंड फ्लोर पर काम कर रहे थे. घायलों को जिले के लोक बंधु अस्पताल समेत विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है.