Lucknow: CM योगी से मिलीं UP की पहली मुस्लिम पायलट सानिया, मंत्री दानिश रहे मौजूद

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज NDA क्वालीफाई कर यूपी की पहली मुस्लिम पायलट बनने वाली सानिया मिर्जा से मुलाकात की है। सीएम योगी से मुलाकात के दौरान सानिया मिर्जा और उनके परिजनों के साथ ही मंत्री दानिश आजाद भी मौजूद रहे।

लखनऊ. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज NDA क्वालीफाई कर यूपी की पहली मुस्लिम पायलट बनने वाली सानिया मिर्जा से मुलाकात की है। सीएम योगी से मुलाकात के दौरान सानिया मिर्जा और उनके परिजनों के साथ ही मंत्री दानिश आजाद भी मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सानिया मिर्जा को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। सीएम योगी ने कहा यूपी की बेटियों को ऐसे ही कीर्तिमान रचने रहने की जरूरत है साथ ही सानिया मिर्जा कहां की यदि कभी भी सरकार से उन्हें कोई भी आवश्यकता हो निसंकोच कहें, सरकार युवाओं को शिक्षित और प्रोत्साहित करने के लिए सदैव तत्पर है।

सानिया मिर्जा की सीएम योगी से मुलाकात के बाद मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने बताया कि सानिया मिर्जा हमारे अल्पसंख्यक समाज की गौरव हैं। अल्पसंख्यक समाज के बच्चों के लिए योगी सरकार की नीतियों का ही फल है। मंत्री दानिश आजाद ने कहा आम परिवार में जन्मी सानिया मिर्जा जिनके पिता टीवी मैकेनिक हैं उन्होंने पूरे उत्तर प्रदेश का गौरव बढ़ाया है।

बता दें, सानिया मिर्जा 5 दिनों के सबसे कठिन माने जाने वाली एसएसबी इंटरव्यू में सफलता अर्जित की। इनकी शुरुआती पढ़ाई हिंदी मीडियम यूपी बोर्ड से हुई है, मिर्जापुर की रहने वाली सानिया मिर्जा ने क्लास ट्वेल्थ टॉप किया था। उन्होंने एनडीए की परीक्षा में 149वीं रैंक हासिल की है। सानिया मिर्जा का कहना है कि हाई स्कूल की परीक्षा पास करने के बाद ही उन्होंने मन बना लिया था कि वह फाइटर पायलट बनना चाहती हैं।

Related Articles

Back to top button