Lucknow Uzbek Woman Case: 7 बार कराई प्राइवेट पार्ट की सर्जरी,49 की उम्र में 29 का दिखने की चाहत,अब लोला की तलाश

लोला ने फेक मैरिज सर्टिफिकेट का इस्तेमाल करते हुए आधार कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस जैसे महत्वपूर्ण दस्तावेज भी बनवाए थे।

लखनऊ- लखनऊ में एक अंतरराष्ट्रीय सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है, जिसमें उज्बेकिस्तान की लोला कायूमोवा का नाम सामने आया है। लोला ने फेक मैरिज सर्टिफिकेट का इस्तेमाल करते हुए आधार कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस जैसे महत्वपूर्ण दस्तावेज भी बनवाए थे। पुलिस के अनुसार, लोला ने अपने कस्टमर को पति बताकर पहचान छुपाकर लखनऊ में रह रही थी।

फर्जी दस्तावेज़ और सर्जरी का खेल

लोला ने किराएदारी का फर्जी सत्यापन भी कराया था और पुलिस से लेकर LIU तक को इसके बारे में भनक नहीं लगने दी थी। इसके अलावा, लोला ने अपनी उम्र को कम दिखाने के लिए 7 बार प्राइवेट पार्ट की सर्जरी करवाई थी। 49 वर्ष की उम्र में, वह 29 साल की दिखना चाहती थी। इन सर्जरीयों में चेहरे, होंठ, अंडर आर्म्स और प्राइवेट पार्ट की सर्जरी शामिल थीं। यह सर्जरी डॉ विवेक गुप्ता के अहिमामऊ क्लीनिक में की गई थी।

रेड और गिरफ्तारी

जांच के दौरान यह भी सामने आया कि लोला ने ओमेक्स अपार्टमेंट में एक फ्लैट भी खरीदा था। 21 जून की रात, सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस ने ओमेक्स अपार्टमेंट में रेड कर लोला को गिरफ्तार किया। इसके साथ ही, उज्बेकिस्तान की होलिडा और नीलोफर भी पुलिस की गिरफ्त में आईं, जो पहले भी इस रैकेट का हिस्सा रह चुकी थीं।

आगे की जांच

पुलिस ने इस मामले में अंतरराष्ट्रीय सेक्स रैकेट का पर्दाफाश करते हुए यह संकेत दिया कि इस तरह के रैकेट में कई देशों के नागरिक शामिल हो सकते हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Related Articles

Back to top button