लखनऊ : शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी आए दिन कोई ना कोई नया विवाद खड़ा करते रहते है अब नया विवाद उनके द्वारा लिखी पुस्तक ‘मोहम्मद’ पर मचा है इससे पहले वह कुरान की आयतों को हटवाने के लिए सुप्रीम कोर्ट तक में याचिका दाखिल कर चुके है जिसपर सुप्रीम कोर्ट ने उनको फटकार लगाई थी।
अब ताजा विवाद उनकी पुस्तक ‘मोहम्मद’ से जुड़ा है, वसीम रिजवी का दावा है कि ‘इस्लाम दुनिया में क्यों आया और इतना आतंकवादी विचार क्यों रखता है?’ इसी को यह किताब उजागर करती है। इसके अलावा उन्होंने अपनी इस पुस्तक में पैगंबर मोहम्मद साहब के चरित्र पर भी प्रकाश डाला है।
वसीम रिजवी ने अपनी इस पुस्तक का विमोचन गाजियाबाद के डासना के महाकाली मंदिर में दर्शन करने के बाद महंत यति नरसिंहानंद सरस्वती से करवाया। वसीम रिजवी ने अपनी इस किताब को लेकर मीडिया से बात करते हुए कहा कि यह पुस्तक धर्मांतरण को रोकने में तथा इस्लाम की कट्टरपंथी विचारधारा लोगों को समझाएगीऔर इस्लाम किस तरह से फैला है और इसका मकसद क्या है? ये भी इस किताब के द्वारा बताने का प्रयास किया जाएगा।