
Desk: लखनऊ विकास प्रधिकरण और बिल्डर्स की मिलीभगत के कई मामले सामने आ चुके है. ऐसे में इसी का एक और उदाहरण सामने आया है. मानको के विपरीत बनी यजदान बिल्डर की बिल्डिंग ध्वस्त होगी. ये बहुंजिला इमारत को ध्वस्त करने की कार्रवाई शुरु की जा चुकी है. पराग नारायण रोड स्थित है बिल्डिंग जिसके ध्वस्तीकरण की प्रक्रिया चालू कर दी गई है.
लखनऊ
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) November 13, 2022
➡यजदान बिल्डर की बिल्डिंग होगी ध्वस्त
➡पराग नारायण रोड स्थित है बिल्डिंग होगी ध्वस्त
➡आज बिल्डिंग के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई होगी
➡कल देर रात बिल्डिंग पर पहुंची थी पुलिस-फोर्स
➡बिल्डिंग में रह रहे लोगों को निकाला था बाहर#Lucknow pic.twitter.com/Ai4mXYvpxo
यजदान बिल्डर की बिल्डिंग पर भारी मात्रा में फोर्स पहुंची है. पुलिस कर देर रात भी पहुंची थी. रात में बिल्डिंग में रह रहे लोगों को बाहर निकाला गया था. बिल्डिंग में रह रही महिलाओं को भी बाहर किया था गया था. अब आज से इसके ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी.
दरअसल ये यजदान बिल्डर की बिल्डिंग है जो कि पराग नारायण रोड पर स्थित है. इस बहुमंजिला इमारत में कई परिवार रहते है. हालांकि इस जांच में पाया गया कि ये बिल्डिंग मानकों के विपरीत है और इसे गिराया जाएगा. अब उसमे रह रहे लोगों का कहना है कि वो अपनी जीवन भर की गाढ़ी कमाई से घर खरीदते है अधिकारियो और बिल्डर्स की गलती और मिली भगत का खामियाजा आम नागरिकों को भुगतना पड़ा है. ऐसे में सवाल उठते है कि उनका क्या होगो जो इस बिल्डिंग में रहते हैं.









