लखनऊ : योगी सरकार किराए पर देगी सरकारी मकान, निदेशक से मांगा खाली फ्लैटों का ब्यौरा

लखनऊ : लखनऊ में रह रहे जरूरतमंदों को योगी सरकार किराए पर मकानों देने जा रही है। जिसके लिए स्थानीय निकाय निदेशक ने निकायों को पत्र भेजकर खाली पड़े मकानों का ब्यौरा मांगा है। सरकार की इस मुहीम से लोगों को सुविधा मिलेगी साथ ही सरकार की कमाई बढ़ेगी। अफोर्डेबल हाउसिंग पॉलिसी के तहत दिए मकानों को किराए पर देगी सरकार।

शहरों से बहार से आकर पढ़ाई, नौकरी या किसी जरूरत काम से लखनऊ रह रहे लोगों के लिए बड़ी खबर है। अब उन्हें मकान किराये पर लेने के लखनऊ की गलियों में चक्कर नहीं लगाना होगा।

दरअसल, योगी सरकार ने खाली सरकारी मकानों को किराए पर देने की योजना बना रही है। जिसके लिए स्थानीय निकाय निदेशक ने निकायों को पत्र भेजकर ब्यौरा माँगा है। ब्यौरा आते ही सरकार जल्द ही इसे किराए पर देनी लगेगी। वहीं बात करे आवास विकास परिषद के 12000 फ्लैट खाली पड़े है और समूचे लखनऊ में अब तक 24713 मकानों को किराए पर देने के लिए चिन्हित किया गया है।

Related Articles

Back to top button