Lucknow: सीनियर लीडर के यहां दावत खाना पड़ा भारी, कई नेता पार्टी से किया निष्कासित

बसपा के तीनों नेता शादी में गए. जिसके चलते पार्टी ने मेरठ के वरिष्ठ बसपा नेता और मेरठ मंडल प्रभारी प्रशांत गौतम समेत जिला प्रभारी..

Lucknow: अपनी ही पार्टी के सीनियर लीडर के यहां बीएसपी के 3 बड़े नेताओं को दावत खाना भारी पड़ गया. दरअसल, मायावती ने संदेश भिजवाया था कि वलीमे में नहीं जाना है. इसके बाद भी तीनों नेता BSP नेता मुनकाद अली के बेटे की शादी में गए. जिसके बाद मेरठ मंडल प्रभारी प्रशांत गौतम समेत 3 नेताओं को मायावती ने बर्खास्त कर दिया.

नेताओं के फोटो होंगे सार्वजनिक

दरअसल मीरापुर से बसपा के प्रत्याशी शाहनगर चुनाव लड़ रहे हैं, जिसके चलते बसपा को आशंका थी कि मुनकाद अली की बेटे की शादी में सुम्बुल राणा और उनके ससुर कादिर राणा भी आएंगे और उनके साथ बसपा नेताओं के फोटो सार्वजनिक होंगे, जिससे मीरापुर के बसपा प्रत्याशी की संभावनाओं पर प्रतिकूल असर पड़ेगा. इसकी वजह से मायावती के निजी सचिव मेवालाल गौत्तम ने पार्टी नेताओं को फोन कर शादी से दूरी बनाए रखने को कहा था.

मोहित जाटव ने निष्कासन के आदेश किए जारी

इसके बावजूद बसपा के तीनों नेता शादी में गए. जिसके चलते पार्टी ने मेरठ के वरिष्ठ बसपा नेता और मेरठ मंडल प्रभारी प्रशांत गौतम समेत जिला प्रभारी महावीर सिंह प्रधान समेत दिनेश काजीपुर को बसपा से निष्कासित कर दिया. मेरठ के जिलाध्यक्ष मोहित जाटव ने निष्कासन के आदेश जारी किए है.

Related Articles

Back to top button