
उत्तर प्रदेश में पहली बार राजधानी लखनऊ का गोमती नगर रेलवे स्टेशन प्राइवेट होने जा रहा है। ये यूपी का पहला प्राइवेट ऑपरेटेड रेलवे स्टेशन होगा। स्टेशन की सफाई, फूड प्लाजा, पार्किंग व अन्य दूसरे काम प्राइवेट एजेंसी के जिम्मे होंगे। स्टेशन की सुरक्षा और ट्रेनों के संचालन की जिम्मेदारी रेलवे के पास होगी। इस तरह संचालित होने वाला गोमती नगर रेलवे स्टेशन पूरे यूपी में पहला स्टेशन होगा।
जल्द जारी होगा टेंडर
स्टेशन के निजीकरण के लिए रेलवे जल्द ही टेंडर जारी करेगा। जिसके बाद प्राइवेट कंपनी के जिम्मे संचालन व्यवस्था होगी। प्रीमियम ट्रेनों को यहां शिफ्ट किया जाएगा।
प्रीमियम ट्रेनें गोमतीनगर से होंगी संचालित
रेलवे प्रशासन ने जंक्शन से चलने वाली प्रमुख प्रीमियम ट्रेनों को गोमतीनगर स्टेशन पर शिफ्ट करने का ऐलान किया है। इनमें पुष्पक एक्सप्रेस, तेजस एक्सप्रेस, शताब्दी और डबलडेकर एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों को शामिल किया गया है। इस कदम से यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। गोमतीनगर स्टेशन को एक आधुनिक यात्री हब के रूप में विकसित किया जाएगा, जहां मॉल, एसी लाउंज और फूड प्लाजा जैसी सुविधाएं उपलब्ध होंगी। स्टेशन पर 775 वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था होगी और यात्री एयरपोर्ट की तर्ज पर आसानी से आवाजाही कर सकेंगे।









