शर्मनाक : ‘नशीली’ बीयर पिलाकर विदेशी युवती को किया बेहोश, फिर की बदसलूकी, एक संदिग्ध गिरफ्तार…

दोनों ने साथ बैठकर बियर भी पिया. वहीं पुलिस को बयान देते हुए युवती ने आरोप लगाया कि बीयर में कोई नशीली दवा मिला हुई थी. जिसके सेवन के बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई और वो बेहोश हो गई. सुबह जब फ्रांसीसी युवती की आंख खुली तो उसने पाया कि वह अपने होटल के कमरे में थी और उसके निर्वस्त्र पड़ी हुई थी.

यूपी की वाराणसी से एक बेहद शर्मनाक खबर सामने आई. फ्रांस की राजधानी पेरिस से बनारस घूमने आई एक विदेशी महिला के साथ उसके ही गाइड में बदसलूकी कर दी. मामला वाराणसी के भेलूपुर थानांतर्गत का है. फ्रांसीसी युवती ने पुलिस को बताया कि वो वाराणसी के केदार घाट स्थित एक गेस्ट हाउस में ठहरी हुई थी.

उसी दौरान युवती की मुलाकात एक शख्स से हुई. फ्रांसीसी युवती के मुताबिक वह शख्स गाइड की तरह दिखता था और उसने युवती को दो रातों तक शहर भी घुमाया जिससे उसे यकीन हुआ कि वह सख्स गाइड ही है. वहीं फ्रांसीसी युवती ने आगे बताया कि तीसरी रात उस शख्स ने डिनर पर आमंत्रित किया. डिनर के दौरान उसने फ्रांसीसी युवती को बियर ऑफर की.

दोनों ने साथ बैठकर बियर भी पिया. वहीं पुलिस को बयान देते हुए युवती ने आरोप लगाया कि बीयर में कोई नशीली दवा मिला हुई थी. जिसके सेवन के बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई और वो बेहोश हो गई. सुबह जब फ्रांसीसी युवती की आंख खुली तो उसने पाया कि वह अपने होटल के कमरे में थी और उसके निर्वस्त्र पड़ी हुई थी.

युवती ने इस बात की शिकायत होटल प्रबंधन से की लेकिन होटल प्रशासन इस पूरे मामले को दबाने में लगा हुआ था. अंत में युवती ने पुलिस में शिकायत की और अपने देश वापस लौट गई. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और मामले में कार्रवाई करते हुए एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

Related Articles

Back to top button