जमानत की बनवाई रील…रिहा होते ही किया शेयर, पुलिस ने दोबारा भेज दिया जेल, जानें पूरा मामला !

रील का बुखार आम आदमी से लेकर अपराधियों तक सिर चढ़कर बोल रहा है। सब अपनी अपनी फिल्म बनाने में लगे हैं। परिस्थिति चाहे रेल की पटरी हो या फिर जेल। लेकिन कुछ रील बनाके स्टार बन गए और कुछ सलाखों के पीछे। सोशल मीडिया पर रील बनाने का क्रेज लोगों पर इस कदर हावी हो रहा है कि लोग अपने पद की गरिमा तक को दांव में लगा देते है।

रील बनाने के लिए रीलबाज मजिस्ट्रेट कोर्ट को नहीं छोड़ रहे है। मामला यूपी के नोएडा जिले का है। जहां पर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर, शेरपाल बैरागी उर्फ शेर, पिंटू बैरागी उर्फ चीता एक महिला से और जेल गए।

जिसके बाद जमानत कराने आए सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर, शेरपाल बैरागी उर्फ शेर, पिंटू बैरागी उर्फ चीता ने पुलिस कस्टडी में रील बनवाई और जमानत होने के तुरंत बाद ही उसे अपलोड कर दिया।

रील अपलोड होते नोएडा पुलिस हरकत में आई और पुलिस की मौजूदगी में रील बनवाने दोनों आरोपी को पुलिस ने दोबारा गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया और पुलिस ने आसपास पहरा लगा दिया है की अब ये कोई रील न बनाने पाए।

Related Articles

Back to top button