Entertainment : मुंबई में माधुरी दीक्षित ने खरीदा 48 करोड़ का आलीशान घर, जिसमें हैं अनेकों खुबियाँ ?

Desk: अपनी खूबसूरती,एक्टिंग और डांसिंग से जानी जाने वाली एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित जो की झलक दिखलाजा के सेट पर एक जज की भूमिका अदा करती हुई नज़र आयी थी, साथ ही वह अनेकों ब्लॉकबस्टर फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं, जैसे-हम आपके हैं कौन,देवदास,दिल तो पागल है,खलनायक,तेज़ाब,बेटा आदि ब्लॉकबस्टर फिल्मों में वह काम कर चुकी हैं. अपनी अनेकों खूबियों को लेकर जानी जाने वाली बॉलीवुड की अप्सरा माधुरी दीक्षित उनकी इन्ही अदाओं को लेकर अपने फैंस को दीवाना बना चुकी हैं. उनकी फिल्म हम आपके हैं कौन से उन्होंने अपने फैंस के दिल में बहुत ही खूबसूरत जगह बनाई है, जिसमे वो Renuka Shahane की छोटी बहन की भूमिका अदा करती हुई नज़र आयी थी. उनकी यह फिल्म 1994 को रिलीज़ हुई थी जिसके बाद से उनके फैंस की संख्या में और भी बड़ोतरी हुई थी.

उनके फैंस उनकी एक्टिंग के साथ-साथ उनकी डांसिंग के भी दीवाने हैं, माधुरी दीक्षित के अनेको फैंस न सिर्फ उनके डांस को सिर्फ देखना ही पसंद नहीं करते जबकि उनसे डांस सीखना भी चाहते हैं. माधुरी दीक्षित की फील्म अजा नचले के सांग उन दिनों बहुत ही ट्रेंडिंग में थे. जैसा की आप सबको मालुम ही होगा की उनकी इस फिल्म का अजा नचले सांग बहुत ही हिट रहा. माधुरी दीक्षित के कुछ फैंस ने उनके इस गाने के कुछ स्टेप्स को फॉलो भी किया था, साथ ही उनके फैंस ने इस गाने को सुन्ना भी पसंद करा था. तो चलिए अब आपको हमने उनकी अनेकों खूबियों क साथ-साथ उनकी अनेकों ब्लॉकबस्टर फिल्म्स के बारे में तो बहुत बता दिया अब आते हैं, मैन मुद्दे पर आप सबको मालुम ही होगा की माधुरी दीक्षित इन दिनों चर्चा मई हैं मगर क्या आप जानते हैं की आखिर क्यों माधुरी दीक्षित हैं चर्चा में अगर जानते हैं तो अच्छी बात है, अगर नहीं जानते तो आज हम आपको बताएंगे की आखिर क्यों हैं इन दिनों वह चर्चा में?

तो चलिए आपको बताते है हाल ही में मुंबई के पॉश में माधुरी दीक्षित ने 48 करोड़ का एक आलीशान घर खरीदा है, जिसमे अनेकों सुख-सुविधाएं उपलब्ध हैं. इससे पहले माधुरी एक किराये के फ्लैट में रहती थी साथ ही उनकी हरयाणा में एक कोठी भी थी, जो की उन्होने 2019 में बेच दी थी. माधुरी दीक्षित के इस घर की डील को इस साल की सबसे बड़ी डील बताया जा रहा है. इस घर की डील होने से पहले वह किराये के एक फ्लैट में अपना जीवन काट रही थी. बॉलीवुड की दुनियाँ में अपनी खूबसूरती और डांसिंग की अदाओं को लेकर जानी जाने वाली एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित और उनके पति श्री श्रीराम नेने यह घर मुंबई के वर्ली इलाके में सुपर प्रीमियम रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट इंडियाबुल्स ब्लू में खरीदा है.

उनके इस आलिशान घर की बहुत सी खूबियां हैं उन्ही के चलते उनका यह घर सुर्ख़ियों में हाईलाइट है,आईए बताते हैं आपको क्या है इसकी वो खूबियां. इंडियाबुल्स ब्लू यानी माधुरी दीक्षित के इस घर से समंदर का बेहद खूबसूरत और आकर्षक नज़र देखने को भी मिलता है. बताया जा रहा है की यह घर 48 करोड़ की इतनी बड़ी कीमत का इसलिए पड़ा है, क्योंकि इस घर की डील 90 हज़ार प्रति स्क्वायर फुट के हिसाब से हुई है. माधुरी दीक्षित ने मुंबई में जहाँ ये घर खरीदा वह सोसाइटी बहुत ही खूबसूरत,आकर्षक और आलिशान है. जहाँ हर तरीके की सुख-सुविधा मौजूद है. इस घर को खरीदने से पहले माधुरी इसी सोसाइटी के एक फ्लैट में किराये पर रहती थी जिसका किराया 12 लाख रुपये प्रति महीने था. उनके इस किराये के फ्लैट को अपूर्वा श्रॉफ ने डिज़ाइन किया था जो की पुरी तरह सी ब्यू अपार्टमेंट था.

Related Articles

Back to top button