Madhya Pradesh मंत्रिमंडल का विस्तार: कैलाश विजयवर्गीय के साथ कई नाम, देखें पूरी लिस्ट

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के नेतृत्व में पहली कैबिनेट का विस्तार हो रहा है.सारे नामों की सूची आ चुकी है.राजभवन में नए मंत्रियों का शपथ ग्रहण होगा.

मध्य प्रदेश में कैबिनेट विस्तार पर मुहर लग गई है. मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के नेतृत्व में पहली कैबिनेट का विस्तार हो रहा है.सारे नामों की सूची आ चुकी है.राजभवन में नए मंत्रियों का शपथ ग्रहण होगा.साढ़े तीन बजे मंत्री शपथ ग्रहण करेंगे.

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने जानकारी दी.

मध्य प्रदेश मंत्रिमंडल की सूची
कैबिनेट मंत्री –
1-प्रदुम्न सिंह तोमर
2-तुलसी सिलावट
3-एदल सिंह कसाना
4-नारायण सिंह कुशवाहा
5-विजय शाह
6-राकेश सिंह
7-प्रह्लाद पटेल
8-कैलाश विजयवर्गीय
9-करण सिंह वर्मा
10-संपतिया उईके
11-उदय प्रताप सिंह
12-निर्मला भूरिया
13-विश्वास सारंग
14-गोविंद सिंह राजपूत
15-इंदर सिंह परमार
16-नागर सिंह चौहान
17–चैतन्य कश्यप
18-राकेश शुक्ला
राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार )
19-कृष्णा गौर
20-धर्मेंद्र लोधी
21-दिलीप जायसवाल
22-गौतम टेटवाल
23- लेखन पटेल
24- नारायण पवार
राज्यमंत्री –
25–राधा सिंह
26-प्रतिमा बागरी
27-दिलीप अहिरवार
28-नरेन्द्र शिवाजी पटेल

Related Articles

Back to top button