
सीहोर- लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में मध्य प्रदेश की नौ सीटों पर आज मतदान चल रहा है.सियासी रण में मतदान के साथ-साथ जुबानी जंग भी देखे को मिल रही है.
इसी कड़ी में मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और विदिशा से भाजपा उम्मीदवार शिवराज सिंह चौहान ने वोट डालने के बाद नर्मदा नदी की पूजा की.परिवार के साथ जाकर भाजपा उम्मीदवार शिवराज सिंह चौहान ने मतदान किया.
कांग्रेस ने यहां विदिशा से प्रताप भानु शर्मा को मैदान में उतारा है. इस सीट से बीजेपी के रमाकांत भार्गव मौजूदा सांसद हैं.