
मध्यप्रदेश : 2023 विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस दोनों में सियासी जंग जारी है, भारतीय जनता पार्टी ने मध्यप्रदेश में अपनी पार्टी के उम्मीदवारों की दो लिस्ट जारी कर दी है. भाजपा ने कई बड़े नेताओं को मध्यप्रदेश के चुनावी मैदान में उतारा है. बता दे कि भाजपा के द्वारा पहली लिस्ट में 39 और दूसरी लिस्ट में भी 39 कैंडिडेट के नाम घोसणा किया गया है,
ईटीजी सर्वे के मुताबिक ऐसा माना जा रहा है कि मध्यप्रदेश में आगामी 2023 विधानसभा चुनाव में 230 सीटों में बीजेपी 100 से 110 सीटों पर अपनी कब्ज़ा बना सकती है. और वही कांग्रेस 118 से 128 – 129 सीटों तक जा सकती हैं, मध्यप्रदेश चुनाव में सर्वे के दौरान बताया गया है कि कांग्रेस लिड कर रही है.वहीं अन्य पार्टयों के नाम 0-1 सीटें जा सकती है.
सर्वे के द्वारा यह बताया गया गया है कि एमपी के रीजन में 38 सीटों पर किस पार्टी को कितनी सीटें मिल सकती है, भाजपा को 18-22 सीटों पर जीत हासिल हो सकती तो वहीं कांग्रेस 16 -20 सीटों पर जीत हासिल कर सकती है.








