
प्रयागराज : पुलिस सूत्रों की माने तो असद के जनाजे में ना पहुंच पाने पर खूब रोया माफिया अतीक, पुलिस से एक बार बेटे की शक्ल दिखाने के लिए गिड़गिड़ाता रहा, उसने कहा की- ‘मैं दुनिया का सबसे बदनसीब बाप हूं’ जो अपने बेटे के जनाजे में भी शामिल नहीं हो पाया, मै बर्बाद हो गया हूं,मेरी पत्नी कहां है। जनाजे ने ना जा पाने से अतीक-अशरफ का रो-रोकर बुरा हाल.
प्रयागराज
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) April 15, 2023
➡️असद के जनाजे में न पहुंचने पर फिर रोया अतीक-सूत्र
➡️अतीक बोला- 'मैं दुनिया का सबसे बदनसीब बाप हूं'
➡️अपने बेटे के जनाजे में भी मिल नहीं हो पाया'- सूत्र
➡️मै बर्बाद हो गया हूं,मेरी बीबी कहां है?-अतीक अहमद
➡️जनाजे में न जा पाने से अतीक-अशरफ का रो-रोकर बुरा हाल.… pic.twitter.com/3mVDoghBDo
माफिया अतीक के बेटे असद के शव को प्रयागराज के कसारी मसारी कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया, असद को उसके दादा की कब्र के बगल में दफ़न किया गया. प्रयागराज के एसपी क्राइम सतीश चंद्र ने बताया कि असद के परिवार के 25 – 30 करीब लोग सुपुर्द-ए-खाक में शामिल हुए.वही असद के नाना ने दाह संस्कार की प्रक्रिया को पूरा किया। आपको बता दे की कड़ी सुरक्षा के बीच शनिवार सुबह प्रयागराज पहुंचा.
आपको बता दे कि असद और शूटर गुलाम का एनकाउंटर झाँसी में यूपी एएटीएस ने कर दिया था, जिसके बाद शुक्रवार रात को पुलिस भारी सुरक्षा के बीच झाँसी से शव लेकर प्रयागराज के लिए निकली थी.









