
अहमदाबाद- माफिया अतीक को गुजरात की साबरमती जेल से फिर यूपी लाया जाएगा. इसको लेकर यूपी पुलिस साबरमती जेल पहुंच चुकी है. उमेश पाल हत्याकांड मामले में वारंट लेकर पहुंची पुलिस कुछ देर में माफिया को लेकर प्रयागराज के लिए रवाना होगी. सड़क मार्ग द्वारा अतीक को प्रयागराज लाने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी.
अहमदाबाद
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) April 11, 2023अतीक को लेने साबरमती जेल पहुंची यूपी पुलिस
अतीक को सड़क मार्ग से यूपी लाया जाएगा
माफिया अतीक अहमद को यूपी लाएगी पुलिस
उमेश पाल केस में आरोपी है अतीक अहमद
थोड़ी देर में साबरमती जेल से रवाना होगी पुलिस.
उमेश पाल हत्याकांड में वारंट लेकर पहुंची पुलिस… pic.twitter.com/Ki8RqUKM4R
माफिया को यूपी लाने को लेकर पुलिस ने व्यापक इंतजाम किए हैं. इसके पहले पुलिस पूर्व विधायक राजू पाल हत्याकांड मामले में माफिया को सड़क मार्ग से यूपी लाई थी. अदालत ने अतीक को राजू पाल हत्या कांड मामले में दोषी माना था और उम्रकैद की सजा सुनाई है.
वहीं, अब पुलिस ने माफिया अतीक को उमेश पाल हत्याकांड में साजिश रचने के मामले में आरोपी बनाया है. इसी मामले को लेकर पुलिस उसे कोर्ट में पेशकर 14 दिनों की रिमांड की मांगकर सकती है. अतीक को यूपी लाने से पूर्व उसकी मेडिकल जांच कराएगी. इसके बाद सड़क मार्ग से उसे यूपी लाया जाएगा.