
प्रयागराज : माफिया अतीक के बेटे असद के शव को प्रयागराज के कसारी मसारी कब्रिस्तान में सुपुर्दे खाक कर दिया गया, असद को उसके दादा की कब्र के बगल में दफ़न किया गया. प्रयागराज के एसपी क्राइम सतीश चंद्र ने बताया कि असद के परिवार के 25 – 30 करीब लोग सुपुर्द-ए-खाक में शामिल हुए. वही असद के नाना ने दाह संस्कार की प्रक्रिया को पूरा किया. आपको बता दे की कड़ी सुरक्षा के बीच शनिवार सुबह प्रयागराज पहुंचा.
प्रयागराज
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) April 15, 2023माफिया अतीक के बेटे असद को दफनाया गया
कसारी मसारी स्थित कब्रिस्तान में किया दफन
अतीक के बेटे असद को किया गया सुपुर्द-ए-खाक
असद के जनाजे में नाना और मौसा शामिल हुए
असद के 35 करीबी रिश्तेदार जनाजे में हुए शामिल
सुपुर्द-ए-खाक की प्रक्रिया की वीडियोग्राफी… pic.twitter.com/WAXDDjLYoO
आपको बता दे कि असद और शूटर गुलाम का एनकाउंटर झाँसी में यूपी एएटीएस ने कर दिया था, जिसके बाद शुक्रवार रात को पुलिस भारी सुरक्षा के बीच झाँसी से शव लेकर प्रयागराज के लिए निकली थी.