
प्रयागराज; माफिया अतीक और उसका भाई अशरफ भले ही अब इस दुनिया में ना हो लेकिन उसके परिवार की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन पहले से ही फरार है… जिसको पकड़े के लिए पुलिस दबिश दे रही है. अब माफिया के बेटे अली और उमर अहमद की मुश्किलें बढ़ गई हैं.
प्रयागराज
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) August 10, 2023
➡️माफिया अतीक के बेटों की बढ़ेंगी मुश्किलें
➡️रंगदारी मामले में ज्यूडिशियल कस्टडी रिमांड मंजूर
➡️अली और उमर अहमद की मुश्किलें लगातार बढ़ रही
➡️रंगदारी का मामला खुल्दाबाद थाने में दर्ज
➡️वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बना कस्टडी रिमांड
➡️पुलिस बयान दर्ज करने के बाद… pic.twitter.com/JSQge4p5pF
अतीक के दोनों बेटों पर दर्ज रंगदारी मांगने का मामला खुल्दाबाद थाने में दर्ज है. पुलिस बयान दर्ज करने के बाद चार्जशीट दाखिल करेगी. कोर्ट में चार्जशीट दाखिल होने के बाद दोनों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. दोनों पर बिल्डर मोहम्मद मुस्लिम ने मुकदमा दर्ज कराया है. बता दे कि अतीक का बेटा उमर अहमद लखनऊ जेल में बंद है. वहीं, अली अहमद नैनी सेंट्रल जेल में बंद है.








