दुनियाभर में कोरोना महामारी ने कहर मचा रखा है। भारत मे भी लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है। वही इस बीच प्रयागराज में माघ मेले का आयोजन हो रहा है। लेकिन माघ मेले में अबकत 70 लोग कोरोना संक्रमित पाए गये है। जिसके बाद इस मेले को लेकर सवाल खड़े हो गये है।
ऐसे में 47 दिनों तक चलने वाला यह मेला कोरोना वायरस का सुपर स्प्रेडर बन सकता है। क्योकि इस दौरान लाखों की तदाद में श्रद्धालु गंगा में स्नान करेंगे। वहीं इससे पहले मकर संक्रांति के अवसर पर होने वाले स्नान पर्व को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने अफसरों को निर्देश दिये थे।
सीएम ने अफसरों को विशेष सावधानी,सतर्कता बरतने के निर्देश दिए थे। इसके साथ ही सीएम ने कोविड लक्षणयुक्त व्यक्तियों एवं कोरोना टीके की दोनों डोज न लेने वाले श्रद्धालुओं से इस आयोजन में सम्मिलित न होने की अपील की थी।