Magh Mela Sangam: पौष पूर्णिमा से होगी शुरुआत, कैसे होगी शिविरों की स्थापना ? भूमि आवंटन शुरू

संगम की रेती पर लगने वाले माघ मेले में मेला प्रशासन द्वारा भूमि आवंटन शुरू हो चुका है। परंपरा के मुताबिक सबसे पहले डंडी सन्यासियों को भूमि का वितरण किया जाता है।

संगम की रेती पर लगने वाले माघ मेले में मेला प्रशासन द्वारा भूमि आवंटन शुरू हो चुका है। परंपरा के मुताबिक सबसे पहले डंडी सन्यासियों को भूमि का वितरण किया जाता है। रविवार को दंडी नगर बसाने के लिए मेला प्रशासन ने 129 स्थान धारियों को जमीन आवंटित किया। इस मौके पर बड़ी संख्या में डंडी सन्यासी मौजूद रहे।

आपको बता दें कि 6 जनवरी को पौष पूर्णिमा स्नान पर्व के साथ माघ मेले की शुरुआत हो जाएगी। मेला प्रशासन ने 20 दिसंबर तक सभी कार्य पूर्ण करने की डेड लाइन निर्धारित किया है। लेकिन मेले की तैयारी कछुए की चाल से चल रही है इसको लेकर संत महात्माओं में काफी आक्रोश है।

संतों का कहना है कि अभी तक मेला क्षेत्र में ना तो सेक्टर कार्यालय बन पाए हैं ना ही एक भी पांटून पुलों का निर्माण पूर्ण हो पाया है। मेला प्रशासन भूमि तो आवंटित कर दिया है लेकिन शिविरों की स्थापना कैसे होगी इसका जवाब किसी जिम्मेदार अधिकारी के पास नहीं है।

Related Articles

Back to top button