
लखनऊ- डीजीपी प्रशांत कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में महाकुंभ और बैंक के लॉकर कांड को लेकर जानकारी दी. डीजीपी प्रशांत कुमार की प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि महाकुंभ की तैयारियां जारी है.45 दिन में 50 करोड़ लोग आवागमन करेंगे.
महाकुंभ के चप्पे-चप्पे पर सीसीटीवी कैमरे, ड्रोन से निगरानी की जा रही है. करीब 200 करोड़ रुपए के उपकरण खरीदे गए हैं.महाकुंभ में हम 7 स्तरीय सुरक्षा प्रदान करेंगे.
उन्होंने कहा कि कुंभ के लिए हमने डिजिटल वॉरियर बनाए हैं. कॉलेज के विद्यार्थियों को डिजिटल वॉरियर बनाया गया है.भारत सरकार के विभागों की मदद से पूरे साइबर स्पेस पर हमारी नजर रहेगी.यूपी डीजीपी ने कहा कि श्रद्घालु काशी विश्वनाथ कॉरिडोर, अयोध्या राम मंदिर, विंध्याचल जी कॉरिडोर के में दर्शन के साथ ही संगम स्नान के साथ सभी दर्शन लाभ ले सकते हैं.









