दिव्य और भव्य होगा 2025 का महाकुंभ, दुरुस्त कर लिए जाएं सभी नेशनल हाइवेः प्रभारी मंत्री स्वतंत्र देव सिंह

अगले साल 2024 में आयोजित होने वाले माघ मेले की तैयारियों को लेकर प्रभारी मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने समीक्षा बैठक की। बैठक के दौरान स्वतंत्र देव सिंह ने माघ मेले के साथ ही महाकुंभ को लेकर तैयारियां पूरी करने का निर्देश अधिकारियों को दिया। उन्होंने कहा कि इस बार का महाकुंभ वर्ष 2019 में होने वाले महाकुंभ से और भी ज्यादा भव्य व दिव्य होगा। इसके साथ ही 2024 में आयोजित होने वाला माघ मेला भी महाकुंभ के रिहर्सल के तौर पर पेश किया जाएगा।

प्रयागराजः अगले साल 2024 में आयोजित होने वाले माघ मेले की तैयारियों को लेकर प्रभारी मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने समीक्षा बैठक की। बैठक के दौरान स्वतंत्र देव सिंह ने माघ मेले के साथ ही महाकुंभ को लेकर तैयारियां पूरी करने का निर्देश अधिकारियों को दिया। उन्होंने कहा कि इस बार का महाकुंभ वर्ष 2019 में होने वाले महाकुंभ से और भी ज्यादा भव्य व दिव्य होगा। इसके साथ ही 2024 में आयोजित होने वाला माघ मेला भी महाकुंभ के रिहर्सल के तौर पर पेश किया जाएगा।

गौरतलब है कि लोकसभा चुनावों से ठीक पहले आयोजित होने वाले माघ मेले को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार बहुत ही सजग है। मंत्रियों से लेकर अधिकारी तक सभी तैयारियों को लेकर लगातार समीक्षा बैठक कर रहे हैं। इन बैठकों का उद्देश्य माघ मेला को सुचारू रूप से संचालित कराने का है। मेले में आने वाले श्रृद्धालुओं को कोई समस्या का सामना न करना पड़े इसके लिए भी हर तरह से तैयारियाँ की जा रही हैं। प्रभारी मंत्री स्वतंत्र देव ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि ‘महाकुंभ में साफ सफाई, पानी और बिजली की सुविधाओं का ध्यान रखें’।

प्रभारी मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने अधिकारियों से कही कि मेले से पहले सभी नेशनल हाइवे दुरुस्त कर लिए जाएं। माघ मेले में सुरक्षा के भी चाक- चौबंद इंतज़ाम किये जा रहे हैं, ड्रोन से भी मेले पर नज़र रखी जायेगी। माघ मेले की सभी तैयारियां दिसंबर 2023 तक पूरी कर ली जाएंगी, जबकि महाकुंभ-2025 की तैयारियां दिसंबर-2024 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।

Related Articles

Back to top button