
महाराष्ट्र से एक भयंकर आगजनी का मामला सामने आया है। दरसल, महाराष्ट्र के नवी मुंबई में एक बीएमडब्ल्यू के शो रूम में भयंकर आग लगने से करीब 40 गाड़ियां जलकर राख हो गई। खबरों के अनुसार यह आग नवी मुंबई के तुर्भे एमआईडीसी इलाके में में लगी थी। अभी किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है।
आगजनी की सूचना मिलते ही दमकल की एक टीम वहा पहुंची और राहत बचाव कार्य में जुट गई। लेकिन आग इतनी भीषण थी कि इसे काबू पाने में करीब छह घंटे का लंबा वक्त लगा। जिसकी वजह से वहां खड़ी कई महंगी गाड़ियां जलकर राख हो गईं। हालांकि, अभी आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस का कहना है कि वो इस मामले की जांच कर रही है।