
महाराष्ट्र की राजनीति पर बड़ी खबर। डेढ़ साल बाद शिवसेना शिंदे गुट के 16 विधायकों की सदस्यता पर आज फैसला आने वाला है। ये फैसला महाराष्ट्र सरकार का भविष्य तय करेगा। क्योंकि ख़ुद मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की सदस्यता पर तलवार लटक रही है। यदि वो अयोग्य घोषित हुए तो एकनाथ शिंदे सरकार गिर जाएगी।
उन्हें अपने पद से इस्तीफा देना पड़ेगा। सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र विधानसभा के स्पीकर राहुल नार्वेकर को इस मामले में 10 जनवरी तक फैसला सुनाने का आदेश दिया था। और आज फैसले की तारीख आ गई है। यानी आज महाराष्ट्र विधानसभा के स्पीकर ये बताएंगे कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे समेत उनके गुट के 16 विधायक, विधायक रहेंगे या नहीं?
आज जिन सदस्यों के सदस्यता पर फैसला आना है उनमें एकनाथ शिंदे, महेश शिंदे, अनिल बाबरी, अब्दुल सत्तार, भरत गोगावले, संजय शिरसाट, यामिनी जाधव, तानाजी सावंत, लता सोनवणे, प्रकाश सुर्वे, बालाजी किनीकार, संदीपन भुमरे, बालाजी कल्याणकार, रमेश बोरनारे, चिमनराव पाटिल और संजय रायमुनकरी का नाम शामिल है।









