Desk : महाराष्ट्र में सियासत हर क्षण नए करवट फेरे ले रही है. एक तरफ जहा एकनाथ शिंदे गुवाहाटी में अपने समर्थित विधयकों के साथ हैं वही शिवसेना अपने विधायकों को वापस बुलाने के लिए लगातार प्रयासरत है, इस बीच शिवसेना के वरिष्ठ नेता एवं प्रवक्ता संजय राउत ने काफी बाते कहीं हैं.
मेरी बागी विधायकों से बात हुई, कल रात विधायकों से फोन पर बात की, शिवसैनिक भड़के तो आग लग जाएगी, विधायकों के आवास की सुरक्षा बढ़ाई गई, एकनाथ शिंदे के आवास की सुरक्षा बढ़ाई गई है.
संजय राउत ने कहा कि आदित्य ठाकरे पार्टी का भविष्य हैं अब हम लोग कब तक राजनीति करेंगे. मोदी-शाह,BJP के लोगों से हमारी अच्छी दोस्ती, लेकिन हम अभी किसी और के साथ सरकार चला रहे हैं. संजय राउत ने कहा पहले 5 साल पूरे तो होने दीजिए. बाद में देखेंगे कि महाराष्ट्र की जनता क्या चाहती है.
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को लेकर संजय राउत ने कहा कि देवेंद्र फडणवीस एक बार धोखा खा चुके हैं हमारे मन में फडणवीस के लिए सम्मान है. फडणवीस को झमेले में नहीं पड़ना चाहिए. इस झमेले में पड़ेंगे तो सम्मान खो देंगे.
आज थोड़ी देर में शिवसेना की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होगी उद्धव ठाकरे और आदित्य ठाकरे मीटिंग में शामिल हुए साथ ही शिवसेना के वरिष्ठ पदाधिकारी भी मीटिंग में शामिल हैं. यहाँ पर आदित्य ठाकरे अपने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करेंगे.