Mahatma Gandhi Death Anniversary: पीएम मोदी ने महात्मा गांधी को दी श्रद्धांजलि, देशभर में 2 मिनट रखा गया मौन

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की आज 75 वीं पुण्यतिथि है। महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर आज राजघाट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षामंत्री राजनाथ राजनाथ सिंह और सेना के अधिकारी मौजूद रहे।

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की आज 75 वीं पुण्यतिथि है। महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर आज राजघाट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षामंत्री राजनाथ राजनाथ सिंह और सेना के अधिकारी मौजूद रहे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत तमाम नेताओं और अधिकारियों ने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की। महात्मा गांधी की पुण्यतिथि देश में शहीद दिवस के रूप में मनाई जाती है। महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर देशभर में सुबह 11 बजे से 2 मिनट का मौन रखा गया।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदा ने ट्वीट करते हुए कहा कि “मैं बापू को उनकी पुण्यतिथि पर नमन करता हूं और उनके गहन विचारों को याद करता हूं। मैं उन सभी लोगों को भी श्रद्धांजलि देता हूं जो हमारे राष्ट्र की सेवा में शहीद हुए हैं। उनके बलिदानों को कभी भुलाया नहीं जाएगा और विकसित भारत के लिए काम करने के हमारे संकल्प को मजबूत करते रहेंगे।”

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ट्टीट करते हुए कहा कि “सत्य एवं अहिंसा से मानवता की शांति व कल्याण का मार्ग प्रशस्त करने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी की पुण्यतिथि पर कोटिशः नमन करता हूँ। आपका आदर्श जीवन एवं कल्याणकारी विचार हमें सदैव राष्ट्र एवं समाज की सेवा के लिए प्रेरित करते रहेंगे।”

गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट करते हुए कहा कि “स्वदेशी और स्वावलंबन के मार्ग पर चलकर देश को आत्मनिर्भर बनाने की प्रेरणा देने वाले महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि पर उन्हें कोटि-कोटि नमन। आजादी के अमृतकाल में पूज्य बापू के स्वच्छता, स्वदेशी और स्वभाषा के विचारों को अपनाकर उन पर चलाना ही गाँधी जी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।”

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट करते हुए कहा कि “पूज्य बापू की पुण्यतिथि पर मैं उन्हें नमन करते हुए अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ। विश्व शांति और भारत की प्रगति का जो मार्ग उन्होंने दिखाया वह आज भी बहुत प्रासंगिक है। उनकी प्रेरणा से ही आज एक नए और आत्मनिर्भर भारत का निर्माण प्रगति पर है।”

Related Articles

Back to top button