Maharashtra Vidhansabha Election: महाविकास आघाड़ी और महायुति ने काटे टिकट, नामांकन प्रक्रिया हुई पूरी

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ गठबंधन महायुति और विपक्षी गठबंधन महाविकास आघाड़ी MVA के बीच उम्मीदवारों की संख्या और सीटों के वितरण को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं हुई है। विधानसभा की 288 सीटों के लिए लगभग 8,000 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि मंगलवार थी।

महाविकास आघाड़ी (मविआ) में कांग्रेस ने सबसे अधिक 102, NCP (शरद पवार) ने 87 और शिवसेना (यूबीटी) ने 96 उम्मीदवारों को एबी फार्म दिए हैं। कुल मिलाकर, इनकी संख्या 285 होती है। इनमें से छह सीटें ऐसी हैं, जहां मविआ के दो दलों के उम्मीदवार एक-दूसरे के खिलाफ हैं। इसके अलावा, छोटे सहयोगी दलों को आठ सीटें देने का भी दावा किया जा रहा है।

बीजेपी 149 तो शिवसेना 82 पर लड़ेगी चुनाव

सत्तारूढ़ गठबंधन महायुति में भाजपा ने 149, शिवसेना ने 82 एवं राकांपा ने 55 उम्मीदवारों को अधीकृत तौर पर एबी फार्म दिए हैं। यह संख्या 286 होती है। बची दो सीटें केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले की पार्टी रिपब्लिकन पार्टी आफ इंडिया (आरपीआइ) को दी गई हैं। तीनों प्रमुख दलों ने भी अपने-अपने कोटे से छोटे सहयोगी दलों को कुछ-कुछ सीटें दी हैं। महायुति में ऐसी भी कई सीटें हैं, जिन पर महायुति के ही एक दल का नेता दूसरे दल के टिकट पर चुनाव लड़ता दिखाई दे रहा है।

Related Articles

Back to top button